-
サマリー
あらすじ・解説
अध्याय – 2 पृथ्वी का विनाश
जब मनुष्य की दुष्टता और पाप इतने बढ़ गए कि परमेश्वर के लिए उन्हें देखना असहनीय हो गया, तो उसने सारे प्राणियों को नष्ट करने का निर्णय लिया। आज भी हम सारी दुनिया में ऊँचे-ऊँचे पर्वतों और गहरी खाइयों की चट्टानों में उनके अवशेष और जीवाश्म देख सकते हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि उन्हें परमेश्वर के भयंकर न्याय के द्वारा नष्ट कर दिया गया था। परमेश्वर ने प्रतिज्ञा की कि जब वह अगला न्याय करेगा तो आग से सबको नष्ट करेगा। नए नियम में हम 2 पतरस 3:10 में पढ़ते हैं: “परमेश्वर का दिन चोर के समान आएगा, उस दिन आकाश बड़ी गर्जन के साथ मिट जाएगा, सारे तत्व बहुत ही गर्म हो कर पिघल जाएंगे और पृथ्वी और उस पर किए गए सारे काम जल जाएंगे।”