-
サマリー
あらすじ・解説
स्वागत है आपका नारी में जहाँ मैं लेकर आती हूँ आपके लिए इतिहास के कुछ धुंधले पन्ने जिन्हें वक्त, समाज और हम सब ने लगभग मिटा दिया है |
आज के इस अध्याय में हम जानेंगे एक ऐसी रानी के बारे में जिनका ज़िक्र भारत के सबसे प्राचीन इतिहास में आपको मिलेगा, एक साम्राज्ञी सातवाहन वंश की रानी “नागनिका” |
भारत की साम्राज्ञी के रूप में सिक्के पर उकेरी हुई रानी विक्टोरिया की छवि से हम सब अवगत हैं लेकिन, जब इतिहास के अनपढ़े और अनसुने पन्नो को खोला गया तब हमारी पहचान हुई प्राचीन इतिहास की उस साम्राज्ञी से जो ऐतिहासिक दृष्टि से विश्व की पहली साम्राज्ञी थी जिन्होंने अपने नाम पर सिक्का जारी किया था, वह ब्रिटेन की रानी विक्टोरिया नहीं बल्कि पहली शताब्दी ईसा पूर्व के आसपास पश्चिमी भारत में सातवाहन वंश की रानी नागनिका थीं।
See omnystudio.com/listener for privacy information.