-
サマリー
あらすじ・解説
बलूचिस्तान में आईईडी ब्लास्ट में पाकिस्तानी सेना के 6 सैनिकों की मौत और 5 जवान घायल, पाकिस्तान ने अपने रक्षा बजट में की 15 फीसदी की बढ़ोतरी, कल देश के 244 इलाकों में होगी सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल, 9 मई को बेंगलुरु में होगी रक्षा मामलों की संसदीय स्थायी समिति की अहम बैठक, इंडोनेशिया में मृत्युदंड झेल रहे तीन भारतीयों को काउंसलर मदद पहुंचाई गई और हिमाचल प्रदेश में दूसरे के घरों में काम करने वाली महिलाओं को राज्य सरकार की तरफ से मिलेगी 1500 रुपए की मासिक पेंशन. सिर्फ़ 5 मिनट में सुनिए शाम 7 बजे तक की बड़ी खबरें.