-
サマリー
あらすじ・解説
1. ओम की ध्वनि एक शाश्वत ध्वनि है जिससे सम्पूर्ण ब्रह्मांड का जन्म हुआ है। ॐ एक ध्वनि है, जो किसी ने बनाई नहीं है। यह वह ध्वनि है जो पूरे कण-कण में, पूरे अंतरिक्ष में हो रही है और मनुष्य के भीतर भी यह ध्वनि जारी है। सूर्य सहित ब्रह्मांड के प्रत्येक गृह से यह ध्वनि को सुना जा सकता है। इसके साथ-साथ ॐ शब्द में पांच मात्राएं हैं। कौन सी वो मात्राएँ चलिए जानते है ?