エピソード

  • Laxmi Ji Ki Aarti
    2022/05/11

    लक्ष्मी जी को धन की देवी माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि जिस घर में लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है उस घर में बरकत का वास होता है। लक्ष्मी जी की आरती व पूजा करने से सुख-समृद्धि प्राप्त होती है। कहते हैं कि अगर धन की देवी लक्ष्मी की आरती करके पूजा की जाए तो वो प्रसन्न हो जाती हैं और अपने भक्तों को सुख-समृद्धि का आर्शीवाद देती हैं। लक्ष्मी जी की आरती और चालीसा पाठ कर आप मां की आराधना कर सकते हैं। यह आरती करने से विशेष फल प्राप्त होता है।

    続きを読む 一部表示
    8 分