-
Rajasthan Royals की लगातार चार हार, कौन गुनहगार: IPL की टें टें, S5E39
- 2024/05/16
- 再生時間: 23 分
- ポッドキャスト
-
サマリー
あらすじ・解説
IPL के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर क़ाबिज़ राजस्थान रॉयल्स की टीम लगातार चार मैच हार गई है. कल IPL से बाहर हो चुकी पंजाब किंग्स ने राजस्थान को सात गेंद रहते पाँच विकेट से हरा दिया. इन लगातार चार हारों का RR के कैंपेन पर क्या असर होगा, क्या राजस्थान रॉयल्स दूसरे नंबर पर बनी रहेगी और टूर्नामेंट के आख़िरी स्टेज में राजस्थान का ये हश्र क्यों हुआ है? इसके अलावा आज सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के मुक़ाबले में क्या कोई उलटफ़ेर हो सकता है, सुनिए 'IPL की टें टें' के इस एपिसोड में कुमार केशव और सौरभ श्रीवास्तव के साथ.
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी