-
サマリー
あらすじ・解説
स्वराज्य लाने के लिए शिवाजी ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाये। उन्ही महत्वपूर्ण कदमों में राज्याभिषेक भी एक अहम् कदम था। शिवाजी जानते है कि यदि किसी शत्रु पर विजय पानी है तो पहले उसके पद को या तो खुद के बराबर ले आओ या खुद से नीचे ले चले जाओ। तभी आप उस उसके मनोबल को तोड़ कर उस पर विजय पा सकते हो। राज्याभिषेक के बाद शिवाजी महाराज ने दक्षिण-पश्चिम से अपने साम्राज्य का विस्तार करना शुरू किया। लेकिन इस विस्तार में कौन कौन सी कूटनीतियों से शिवजी के द्वारा अपनायी गयी वह हम जानेगें इस एपिसोड में।
!