Hindustan Shikhar Samagam

著者: livehindustan - HT Smartcast
  • サマリー

  • 5वां हिन्दुस्तान शिखर समागम 22 फरवरी, 2020 को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित हुआ था। इस वर्ष का थीम था नए दौर का नया नजरिया। इसके तहत हम नामचीन हस्तियों से नए भारत के निर्माण की राह में मौजूदा चुनौतियों और उनके समाधान पर करेंगे चर्चा। आप सुन रहे हैं एच टी स्मार्टकास्ट और ये है लाइव हिंदुस्तान प्रोडक्शन |
    続きを読む 一部表示
activate_samplebutton_t1
エピソード
  • 12: मुझे राम और हनुमान को पकड़ने की जरूरत नहीं, काम को पकड़ूंगा - Akhilest Yadav (Part -2)
    2020/04/23

    उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में आयोजित हिन्दुस्तान शिखर समागम में एक सवाल के जवाब में कहा कि मुझे राम और हनुमान को पकड़ने की जरूरत नहीं है, मैं काम को पकड़ूंगा। उन्होंने कहा कि इस बार हम सभी जाति धर्म को मिलाकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर कहा कि अकेले चुनाव लड़ेंगे, बिना गठबंधन किए अडजस्टमेंट करेंगे।

    続きを読む 一部表示
    11 分
  • 12: मुझे राम और हनुमान को पकड़ने की जरूरत नहीं, काम को पकड़ूंगा - Akhilest Yadav (Part -1)
    2020/04/23

    उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में आयोजित हिन्दुस्तान शिखर समागम में एक सवाल के जवाब में कहा कि मुझे राम और हनुमान को पकड़ने की जरूरत नहीं है, मैं काम को पकड़ूंगा। उन्होंने कहा कि इस बार हम सभी जाति धर्म को मिलाकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर कहा कि अकेले चुनाव लड़ेंगे, बिना गठबंधन किए अडजस्टमेंट करेंगे।

    続きを読む 一部表示
    11 分
  • 11: Tej Pratap Yadav के 'नीतीश के वध' वाले बयान का समर्थन नहीं करते: Manoj Jha
    2020/04/07

    आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप के 'नीतीश के वध' वाले बयान पर पार्टी प्रवक्ता और सांसद मनोझ झा ने हिन्दुस्तान शिखर समागम में कहा कि ऐसी चीजों का समर्थन नहीं करते हैं। शाहीन बाग पर मनोज झा ने कहा कि मैं नहीं मानूंगा कि हम जैसे लोगों ने शाहीन बाग को जन्म दिया है और जब आंचल परचम बनता है तो ऐसा ही होता है। आज पूरे देश में आंकडों को लोगों में डर का माहौल है। पूरे देश में आंदोलन हो रहा है लेकिन उत्तर प्रदेश के अलावा पूरे देश में कहीं हिंसा हुई। अगर हिंदुस्तान में देशभक्ति कोई पैमाना हो तो सरकार नाम ले, उनका कम निकलेगा हमारा ज्यादा है।

    続きを読む 一部表示
    6 分

あらすじ・解説

5वां हिन्दुस्तान शिखर समागम 22 फरवरी, 2020 को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित हुआ था। इस वर्ष का थीम था नए दौर का नया नजरिया। इसके तहत हम नामचीन हस्तियों से नए भारत के निर्माण की राह में मौजूदा चुनौतियों और उनके समाधान पर करेंगे चर्चा। आप सुन रहे हैं एच टी स्मार्टकास्ट और ये है लाइव हिंदुस्तान प्रोडक्शन |

Hindustan Shikhar Samagamに寄せられたリスナーの声

カスタマーレビュー:以下のタブを選択することで、他のサイトのレビューをご覧になれます。