エピソード

  • 12: मुझे राम और हनुमान को पकड़ने की जरूरत नहीं, काम को पकड़ूंगा - Akhilest Yadav (Part -2)
    2020/04/23

    उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में आयोजित हिन्दुस्तान शिखर समागम में एक सवाल के जवाब में कहा कि मुझे राम और हनुमान को पकड़ने की जरूरत नहीं है, मैं काम को पकड़ूंगा। उन्होंने कहा कि इस बार हम सभी जाति धर्म को मिलाकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर कहा कि अकेले चुनाव लड़ेंगे, बिना गठबंधन किए अडजस्टमेंट करेंगे।

    続きを読む 一部表示
    11 分
  • 12: मुझे राम और हनुमान को पकड़ने की जरूरत नहीं, काम को पकड़ूंगा - Akhilest Yadav (Part -1)
    2020/04/23

    उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में आयोजित हिन्दुस्तान शिखर समागम में एक सवाल के जवाब में कहा कि मुझे राम और हनुमान को पकड़ने की जरूरत नहीं है, मैं काम को पकड़ूंगा। उन्होंने कहा कि इस बार हम सभी जाति धर्म को मिलाकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर कहा कि अकेले चुनाव लड़ेंगे, बिना गठबंधन किए अडजस्टमेंट करेंगे।

    続きを読む 一部表示
    11 分
  • 11: Tej Pratap Yadav के 'नीतीश के वध' वाले बयान का समर्थन नहीं करते: Manoj Jha
    2020/04/07

    आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप के 'नीतीश के वध' वाले बयान पर पार्टी प्रवक्ता और सांसद मनोझ झा ने हिन्दुस्तान शिखर समागम में कहा कि ऐसी चीजों का समर्थन नहीं करते हैं। शाहीन बाग पर मनोज झा ने कहा कि मैं नहीं मानूंगा कि हम जैसे लोगों ने शाहीन बाग को जन्म दिया है और जब आंचल परचम बनता है तो ऐसा ही होता है। आज पूरे देश में आंकडों को लोगों में डर का माहौल है। पूरे देश में आंदोलन हो रहा है लेकिन उत्तर प्रदेश के अलावा पूरे देश में कहीं हिंसा हुई। अगर हिंदुस्तान में देशभक्ति कोई पैमाना हो तो सरकार नाम ले, उनका कम निकलेगा हमारा ज्यादा है।

    続きを読む 一部表示
    6 分
  • 10: हिन्दुस्तान शिखर समागम में एआईएमआईएम चीफ Asaduddin Owaisi बोले NPR होगा तो NRC जरूर होगा
    2020/04/06

    एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हिन्दुस्तान शिखर सम्मेलन में एनआरसी का विरोध करत हुए कहा कि अगर देश में एनआरसी की गई तो देश से आठ करोड़ मुसलमान इससे बाहर हो जाएंगे। इसके साथ ही, ओवैसी ने एनडीए सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे में आकर हमसे धार्मिक स्वतंत्रता पर बात करेगा।  उन्होंने कहा कि अगर हम अमेरिका को अपना दोस्त समझ रहे हैं तो ये हम सबसे बड़ी गलती कर रहे हैं।

    続きを読む 一部表示
    9 分
  • 9: एथलीट खुशबू गुप्ता, काजल शर्मा और मुमताज खान- Part 2
    2020/03/24

    5वां हिन्दुस्तान शिखर समागम 22 फरवरी, 2020 को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित हुआ था। इस वर्ष का थीम था नए दौर का नया नजरिया। इसके तहत हमने एथलीट खुशबू गुप्ता, काजल शर्मा और मुमताज खान से की चर्चा।

    続きを読む 一部表示
    7 分
  • 8: एथलीट खुशबू गुप्ता, काजल शर्मा और मुमताज खान- Part1
    2020/03/17

    5वां हिन्दुस्तान शिखर समागम 22 फरवरी, 2020 को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित हुआ था। इस वर्ष का थीम था नए दौर का नया नजरिया। इसके तहत हमने एथलीट खुशबू गुप्ता, काजल शर्मा और मुमताज खान से की चर्चा।

    続きを読む 一部表示
    11 分
  • 7: संघर्ष की दास्तां सुनाते हुए मंच पर रो पड़ीं Athlete Khushbu Gupta
    2020/03/12

    हिन्दुस्तान शिखर समागम के मंच पर अपने संघर्ष की दास्तां सुनाते हुए एथलीट खुशबू गुप्ता रो पड़ीं। उन्होंने कहा कि हम लोग आठ बहनें हैं। कभी-कभी पांच सौ रुपये का भी धंधा नहीं होता है। कोई साथ नहीं देते हैं। यह कहते ही वह रो पड़ीं। इसके बाद मंच से तीन लोगों ने आर्थिक मदद का ऐलान भी किया।

    続きを読む 一部表示
    7 分
  • 6: केंद्रीय मंत्री Smriti Irani समागम में कई मुद्दों पर बातचीत की - Part 2
    2020/03/11

    हिन्दुस्तान शिखर समागम के पांचवें संस्करण में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सीएए के खिलाफ जारी शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन पर कहा कि उन्हें क्या समझाऊं जो कहते हैं कि भारत के टुकड़े होंगे। ईरानी ने समागम में शाहीन बाग, राहुल गांधी, लोकसभा में जीत समेत कई मुद्दों पर बातचीत की। 

    शाहीन बाग पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'मैं उनको क्या जाकर समझाऊं जो देश के पीएम को मौत के घाट उतारने की बात करते हैं। जो कहते हैं कि हमारी कब्रे खोदी जाएगी। उन्होंने कहा कि मैं उन्हें क्या समझाऊं जो कहते हैं कि देश के टुकड़े होंगे।' 

    続きを読む 一部表示
    11 分